Biyani Times

भारत में जल्द लांच होंगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

भारत में जल्द लांच होंगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

भारत में जल्द लांच होंगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कारें

भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते ज्यादातर कार कंपनियां अब अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल कर रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का आता है। टाटा मोटर्स की तरफ से भारत में फिलहाल नेक्सॉन ईवी बेची जा रही है। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में अब जल्द ही एक और दिग्गज भारतीय कंपनी का नाम शामिल होने जा रहा है। यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा एंड महिंद्रा है। महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगा ईएक्सयूवी 300 और ईकेयूवी100 वहीं टाटा मोटर्स भी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक अवतार को पेश करने जा रहा है। आइये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों पर एक नज़र डालते हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ ईवी : स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा अल्ट्रोज़ ईवी निश्चित रूप से अगले साल के बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च में से एक है। हैचबैक में ब्रांड का Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा जो Nexon EV में ड्यूटी करता है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो अल्ट्रोज़ के इलेक्ट्रिक एडिशन में एक अतिरिक्त बैटरी पैक होगा जो इसकी ड्राइविंग रेंज को 25-40% तक बढ़ा सकता है। यह लगभग 500 किमी की रेंज पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक को 35 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ नए ZConnect ऐप से भी लैस किया जा सकता है।

 

Exit mobile version