नई दिल्ली, ताजमहल में प्रवेश के लिए अब तीन घंटे के टिकट के लिए आपको 40 की बजाय 50 रुपए देने होंगे। इसके अलावा यदि आप मकबरा देखने जाना चाहते हैं तो यह आपकी जेब के लिए और भारी हो सकता है। मुख्य समाधि स्थल तक जाने का टिकट अब 200 रुपए का होगा। 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए ताजमहज में प्रवेश का कोई टिकट नहीं लगेगा। पर्यटन व संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि सरकार का मकसद ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों पर किसी तरह की पाबंदी लगाना नहीं है किन्तु इस तरह सरकार कुछ ऐसे कदम उठाने जा रही है जिससे यह विश्व प्रसिद्ध स्मारक आने वाली कई सदियों तक भारत का गौरव बना रहे। अब आगामी अप्रैल माह से पर्यटक को तीन घंटे की भीतर ही ताजमहल पूरा परिसर देखकर बाहर आना होगा। शर्मा ने कहा कि टिकट के ऊपर बार कोड होगा जिससे यह पता लगाना आसान हो जाएगा कि पर्यटक तीन घंटे से अधिक परिसर में न रह पाएं, उन्होंने आगे कहा कि अभी देखने मेंं आया है कि कुछ लोग टिकट खरीदते हैं और आठ-आठ घंटे तक ताजमहल परिसर में रुक जाते हैं। ताजमहल के टिकट की ये नई दरें एक अप्रेल से लागू होंगी।