Biyani Times

भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया। मकसद काले धन की रीढ पर वार था। और ईमानदारों के मन की बात भी। मोदी सरकार के इस फैसले से थोडी मुश्किल जरूर होगीए लेकिन दूरगामी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि 8 नवम्बर रात 12 बजे से 500 और 1000 रूपए के नोट लेन.देन के लिए अवैध होगें। 8 नवम्बर को सभी बैंक बंद रहेंगे और 2 दिन तक सभी बैंकों के एटीएम भी। 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक 50 दिन के समय तक 500 और 1000 के ये नोट बैंक और डाकघरों में जमा कराए जा सकते हैं।

10 नवम्बर को बाजार में 500 और 2000 के नए नोट जारी होगें। 2000 के नोट पर मंगलयान का फोटो तथा 500 के नोट पर लाल किला का फोटो दिया जाएगा।

Exit mobile version