मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तैयारी जोरो पर है। इसके लिए कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन साल 2017 में हुआ था। इसका पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन सूरत में होगा। भारतीय रेलवे ने सूरत में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन के ग्राफिकल डिजाइन की पहली झलक भी जारी की है। सूरत का ये स्टेशन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रूट के बीच तैयार होने वाला भारत का पहला स्टेशन होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बनाए जा रहे सूरत स्टेशन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। बाकी स्टेशनों के मुकाबले इस रूट पर सूरत स्टेशन सबसे पहले बनकर तैयार हो जाएगा। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, देश का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है.508 किलोमीटर के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे। ये स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे तथा मुंबई में बनाए जाएंगे।
508 किलोमीटर लंबे रूट पर होंगे कुल 12 स्टेशन
508 किलोमीटर के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे। ये स्टेशन साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे तथा मुंबई में बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाए जाने का प्लान है।