Biyani Times

28 साल बाद भारत में एशिया कप, हॉकी वर्ल्ड कप भी यहीं

इस साल होने जा रहे स्पोर्ट्स इवेंट में हॉकी वर्ल्डकप हमारे लिए अहम रहेगा, क्योंकि यह इवेंट ओडिशा की राजधानी भूवनेश्वर में ही हो रहा है। इसमें भारत सहित 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसे पहले देश 1982 और 2010 में इस इवेंट की मेजबानी कर चुका है।
एशिया कप सितंबर 2018
यह एक दिवसीय टूर्नामेंट दूसरी बार भारत में हो रहा हैं। इससे पहलें 1990-91 में यहां हुआ था। 14 साल बाद एक बार फिर इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के बाद छठी टीम तय होना अभी बाकी है।
बॉक्सिंग चैम्पियनशिप्स नवंबर 2018
बॉक्सिंग के लिए भी यह साल खास रहने वाला है। वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप इस वर्ष दिल्ली में होगी। इसमें 64 देशों की महिला बॉक्सर हिस्सा ले सकती है। यह साल दिनी इवेंट साल के अंत में होगा। हालांकि इसके लिए तारीखें अभी तय नही है।
पहल बार अंतरराष्ट्रीय स्की कप होगा: भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्की कप का आयोजन किया जाएगा । 15 से 21 जनवरी तक उतराखंड के ओली में यह चलेगा । साउथ एशिया के देशों के स्कीयर इसमें भाग लेंगे। जिस जगह आयोजन हो रहा है वो इंटरनेशनल स्की फेडरेशन से सर्टिफाइड है।

Exit mobile version