नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए सरकार अब मोबाइल फोन की खरीद पर भी छूट दे सकती है। जिससे इस छूट का फायदा लेकर वे लोग भी स्मार्टफोन खरीद पाएंगे,जिनके लिए फिलहाल इन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल है। सर्वे में ये बात उठी थी कि मोबाइल के जरिए ही देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल से डिजिटल ट्रांजेक्शन को अधिक सुरक्षित भी माना जाता है। ऐसे में कम आय वर्ग के लोगों को सरकार समार्ट फोन की खरीद पर छूट का लाभ दे सकती है। हालांकि तय कीमत तक के फोन ही टैक्स फ्री किए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सस्ते स्मार्ट फोन की खरीद पर 1000 हजार रूपए तक का फायदा हो सकता है।
स्मार्टफोन की खरीद पर सरकारी छूट!
