Biyani Times

शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के दरवाजे अब खुद खुलेंगे और बंद होंगे

नई दिल्ली: सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के दरवाजों में जल्द ही स्वचालित लॉकिंग प्रणाली लगाई जाएगी.

इस नई प्रणाली को ट्रेन का गार्ड अपने केबिन में बैठकर नियंत्रित करेगा. इस सिस्टम के तहत ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंचेगी, तब इसका दरवाजा अपने आप ही खुल जाएगा और ट्रेन के रवाना होने से पहले खुद ही बंद हो जाएगा.

फिलहाल ट्रेन के दरवाजे लोगों द्वारा खोले और बंद किये जाते हैं.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एक पायलट परियोजना के तहत इस वर्ष अप्रैल तक ऐसी दो राजधानी और दो शताब्दी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा, जिनके दरवाजों में ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम लगा होगा.’

Exit mobile version