एसबीआई ने होम लोन की दरें 6 साल में सबसे कम कर दी हैं ! देश के सबसे बडे सार्वजनिक बैंक ने अब महिलाओं को 9. 1 प्रतिशत और अन्य कर्जधारकों को 9. 15 प्रतिशत की दर पर होम लोन मिलेगा! ये दर नवम्बर और दिसम्बर 2016 में लिए गए होम लोन्स पर लागू होगीं! एसबीआई ने ये कटौती फेस्टिव स्कीम के तहत की है ! इसके अलावा बैंक ने होम लोन के लिए ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस भी कटौती की है !
एसबीआई का होम लोन हुआ सस्ता
