Biyani Times

एसबीआई ने बेस रेट 0.30प्रतिशत कम किया

स्टेट बैंक ने ब्याज दर घटाई, 20 लाख के पुराने होमलोन की किस्त 384 रू कम हुई

मुम्बई: एसबीआई के पुराने कर्ज सस्ते हो गए हैं। बैंक ने 1 जनवरी से बेस रेट 8.95प्रतिशत से घटाकर 8.65प्रतिशत कर दिया है। यह दूसरे सभी बैंको से कम है। इससे 20 लाख रूपए के होम लोन की ईएमआई करीब 384 रूपए कम हो जाएगी। अप्रैल 2016 में एमसीएलआर की व्यवस्था शुरू होेने से पहले कर्ज पर ब्याज बेस रेट से ही तय होता है। बैंक की फंड लागत से जुडे एमसीएमआर में काई बदलाव नही किया है। एक साल का एमसीएमआर 7.95ःप्रतिशतहै। यानी अप्रैल 2016 या इसके बाद कर्ज लेने वालों की ईएमआई नही घटेगी।
एसबीआई के रिटेल बैंकिंग के एमडी पी.के. गुप्ता ने बताया कि ब्याज दरों में कटौती से 80 लाख ग्राहकों को फायदा होगा। इन्होने अपना लोन बेस रेट से एमसीएमआर में शिफ्ट नही कराया था। बेस रेट में हर तिमाही और एमसीएलआर में हर महीने संशोधन होता है।

Exit mobile version