राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों के तर्ज पर पेरेंट्स
टीचर्स मीटिंग आयोजित के जायेगी शिक्षा राज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने
बताया राज्य सरकार ने पहली बार यह निर्णय लिया है की विधार्थियो की शिक्षा
में गुणात्मक सुधार के लिए सीधे अभिभावको से संवाद शुरू किया जाये । इस के
तहत 30 सितम्बर को राज्य के सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की |
अब घर पर आसानी से देख सकते है बिजली का सालाना लेखा-जोखा |
अब घर में इस्तेमाल की गई बिजली का पूरा हिसाब-किताब अब आप को घर बैठे
मिलेगा । इस के लिए दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे । इस में समय और सहूलियत
दोनों मिलेगी । डिस्कोम अब उपभोक्ता को बिजली का सालाना स्टेटमेंट देगा, जिसमें
माहवार बिजली उपभोक्ता, भुगतान राशि ,जमा राशि ,बकाया समेत सभी प्रकार की
जानकारी उपलब्ध होगी । स्टेटमेंट ऑनलाइन भी उयलब्ध होगा डिस्कोम एमडी एके
बोहरा के अनुसार इस बारे में बिलिंग का काम देख रही एजेंसी से जल्द ही इस बारे में बात
होगी । और इस पर कब से काम शुरू किया जाए ।