अजमेर, प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2018 के लिए कुल 1017 पदों के लिए अभ्यर्थना भेजी है। आयोग परीक्षण के बाद विज्ञापन जारी करेगा। गौरतलब है कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती के लिए आयोग भर्ती परीक्षा का आयोजन करता है। इस वर्ष कुल 1017 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में राज्य सेवा के 405 और अधीनस्थ सेवाओं के 612 पद शामिल हैं।
अभी है आयु वर्ग आदेश का इंतजार
कार्मिक विभाग द्वारा भेजी गई अभ्यर्थना का आयोग अपने स्तर पर परीक्षण करेगा। गौरतलब है कि आयोग को अधिकतम आयु वर्ग 35 से 40 वर्ष किए जाने का इंतजार है। इसके अलावा आरक्षण और अन्य नियमों की भी जांच भी की जाएगी। किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या होने पर आयोग कार्मिक विभाग को पत्र भेजेगा। अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही आयोग परीक्षा का विज्ञापन , परीक्षा और आवेदन की तिथि की घोषणा करेगा।