Biyani Times

रांची की पिच को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम बेचैन, मीडिया में भी हलचल

बंगलूरू टेस्ट में अत्प्रत्याशित तरीके से भारतीय टीम के हाथों मात खाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम अब अगले टेस्ट को लेकर भी बेचैन दिख रही है। इस बेचैनी की वजह बनी है रांची की पिच जहां भारतीय टीम से उसका अगला मुकाबला होना है।

आस्ट्रेलिया को आशंका है कि रांची की पिच बंगलूरू के मुकाबले और ज्यादा टर्न देने वाली होगी जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आस्ट्रेलियाई मीडिया में भी रांची की पिच चर्चा की वजह बनी हुई है। आस्ट्रलियाई टीम में यह बेचैनी उस समय देखने को मिली जब वह 16 तारीख से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए रांची क्रिकेट ऐसासिएशन के मैदान पर पहुंची। टीम के खिलाड़ियों ने विकेट का मुआयना किया तो उसमें पड़े पैच देखकर उनके माथे पर बल पड़ गए।  खिलाड़ियों ने इसकी चर्चा टीम प्रबंधन से की। आस्ट्रेलियाई टीम के अनुसार स्टेडियम प्रबंधन ने भारतीय स्पिनरों को देखते हुए रांची का विकेट तैयार किया है जिससे उन्हें मदद मिल सके।

 

 

Exit mobile version