Biyani Times

आरयू में 30 नवंबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में 2016-17 के लिए परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे से छात्र आरयू की वेबसाइट जाकर फार्म देख और भर सकते हैं। तीन चरणों में विश्वविद्यालय ने फॉर्म भरने का फैसला लिया है। साथ ही इस बार के लिए लेट फीस 100 ही वसूली जाएगी। अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए 30 नवंबर से 9 दिसंबर, दूसरे चरण में ऑनर्स के लिए 5 से 14 दिसंबर और तीसरे चरण में पीजी छात्रों के लिए 9 से 18 दिसंबर तक फॉर्म ऑनलाइन किए जाएंगे। तीन चरणों में लेट फीस के साथ पांच-पांच दिन का समय दिया जाएगा। फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद छात्र ई-मित्र में चालान जमा करवा सकेंगे। इससे पहले बैंक भी इस प्रक्रिया में शामिल थे लेकिन नोटबंदी के बाद बैंकों भीड़ को देखते हुए केवल ई मित्र का ही सहारा लिया जा रहा है।

Exit mobile version