Biyani Times

राजस्थान के जिला प्रभारी मंत्रियों में फेरबदल

जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बदलाव कर दिया है। हाल ही में बने पांच मंत्रियों को जिलों का प्रभार दे दिया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्रियों में परिवहन मंत्री यूनुस खान, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी एवं खान राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी से उनके प्रभार वाले दो-दो जिलों में से एक-एक जिला लेकर दूसरे मंत्रियों को आवंटित किया गया है। यूनुस खान से बुंदी, किरण माहेश्वरी से नागौर, अरूण चतुर्वेदी से करौली और सुरेन्द्र सिंह से सीकर का प्रभार लिया गया है। देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां अब उदयपुर की जगह सीकर जिले के प्रभारी बनाए गए हैं। बता दें कि सरकार ने अंतिम बार 25 अप्रेल को  जिला प्रभारी मंत्रियों में फेरबदल किया था।

Exit mobile version