एशियन डेवलपमेंट बैंक वित्त पोषित 311 किलोमीटर लंबी गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क की पटरी पर एक अनूठा प्रयोग हो रहा है! आधे-आधे किलोमीटर पर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है ! इसके माध्यम से बारिश के दिनों में सड़क का पानी धरती के अंदर चला जायेगा ! प्रयोग सफल रहा तो ये सड़क झारखंड के कोयलांचल और संताल परगना की प्यास बुझाएगी! तेजी से घटते भूजल स्तर के कारण हर साल गर्मी के दिनों में कोयलांचल और संताल परगना को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता है ! कोयांचल और संताल के बीच धनबाद जिले के गोविंदपुर से साहिबगंज तक 311 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है !