नई दिल्ली, भारतीय रेलवे अब व्हिसलब्लोअर वेबसाइट लॉन्च की है। गौरतलब है कि रेलवे के 13 लाख कर्मचारी अब बिना अपनी पहचान उजागर कर सुरक्षा ऑपरेशंस और खतरे संबंधी अतिरिक्त खामियों की सूचना दे सकेंगे। कर्मचारियों द्वारा दी गई इन सूचना और शिकायतों पर त्वरित रूप से अमल किया जाएगा। इस तरह लापरवाही की वजह से होने वाले हादसे रोके जा सकेंगे। सूचना पर किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
पोर्टल पर शिकायत कर सकेंगे रेलवे कर्मचारी
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2018/02/railway_employees_2018123_103926_23_01_2018.jpg)