Biyani Times

अब रेलवे कर्मचारी पहनेंगे खादी की पोशाक

नई दिल्ली, अब खादी के प्रयोग को बढ़ावा मिलने लगा है। रेल मंत्रालय ने खादी के प्रयोग को लेकर पहल की है। रेलवे के कर्मचारी अब खादी की पोशाक में दिखाई देंगे। इसके बारे में रेल मंत्रालय रेलकर्मियों को दिए जाने वाले भर्ती भत्ते में खादी प्रयोग की सिफारिश करेगा। रेलमंत्रालय कोशिश करेगा कि कर्मचारी खादी पोशाक का उपयोग करें। इसके पीछे मंत्रालय का तर्क है कि जितना खादी का उपयोग बढ़ेगा उतना ही स्वदेशी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि इसके लिए मंत्रालय ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ मिलकर एक प्रस्ताव तैयार किया है ताकि खादी आश्रम के जरिए वर्दी को बेचा जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हमेशा अपने भाषणों में खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कहते हैं। जिन रेलकर्मियों को वर्दी दी जाती है उनमें फ्रंट ऑफिस, स्टाफ, टीटीई, गार्ड, ड्राइवर, खान-पान कर्मचारी शामिल हैं।

Exit mobile version