Biyani Times

पीएम ने मीराबाई चानू को अमेरिका में बेहतर ट्रेनिंग दिलाने में मदद की थी

पीएम ने मीराबाई चानू को अमेरिका में बेहतर ट्रेनिंग दिलाने में मदद की थी

पीएम ने मीराबाई चानू को अमेरिका में बेहतर ट्रेनिंग दिलाने में मदद की थी

तानिया शर्मा

 भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के दूसरे ही दिन रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने देश को पहला मेडल दिलाया था। चानू ने 49 किग्रा वर्ग में कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद चानू की खूब तारीफ हुई। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी ने चानू की तारीफ में कसीदे पढ़े। वहीं, मणिपुर की सरकार ने चानू को एक करोड़ रुपये का कैश अवार्ड भी दिया। पदक जीतने के कई दिन बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोमबाम बिरेन सिंह ने एक खुलासा किया है।

चानू वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट

वेटलिफ्टिंग में चानू पदक जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में कांस्या पदक जीता था। मीराबाई को पांच साल पहले रियो ओलंपिक में भी पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में उतना का वजन उठाने में सफल नहीं रहीं थीं। चानू विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, राष्ट्रमंडल खेलों में (2014 में रजत और 2018 में स्वर्ण) दो पदक और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

बैक पेन से परेशान थीं चानू

सीएम ने कहा, ‘चानू को बैक पेन था और इसकी खबर जब पीएम मोदी मिली। इसके बाद पीएम ने खुद इलाज और ट्रेनिंग का खर्चा उठाते हुए चानू को अमेरिका भेजा। प्रधानमंत्री ने चानू के अलावा भी मणिपुर के एक और एथलिट की मदद की। फिलहाल मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा।’ सीएम बिरेन सिंह ने रजत पदक जीतने के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी थी। सीएम ने कहा था, ‘हम भारतीयों को आप पर गर्व है। मणिपुर राज्य के लोग 2020 टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने की चानू को पदक जीतने में मदद- सीएम

सिंह ने कहा, ‘जब हमने चानू की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तो पीएम मोदी मुस्कुराते रहे। उन्होंने एक और एथलीट की भी मदद की। यह नेता की महानता है।’ सिंह ने कहा, ‘चानू को पीठ में दर्द हो रहा था और यह संदेश पीएमओ में गया और पीएम मोदी ने सीधे हस्तक्षेप किया और विदेश में उनके इलाज और प्रशिक्षण पर होने वाले सभी खर्च को पीएम ने वहन किया। मुझे बताया गया है कि वह अकेली नहीं है जिसकी पीएम मोदी ने मदद की है। प्रधानमंत्री ने कभी भी कहीं भी इसका उल्लेख नहीं किया। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक और एथलीट है जिसे पीएम मोदी ने इलाज और प्रशिक्षण के लिए अमेरिका भेजा था।’

सीएम भी थे हैरान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली मदद के बारे में बताते हुए कहा, ‘चानू ने एक सार्वजनिक समारोह में उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री से मिली मदद के बारे में उनके खुलासे से मैं हैरान था। उन्होंने खुलासा किया कि अगर उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और अभ्यास के लिए अमेरिका जाने का मौका नहीं दिया गया, तो वह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगी। उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने सीधे उनकी मदद की। मणिपुर के लोग यह जानकर बहुत खुश हुए कि पीएम मोदी ने उनकी मदद कैसे की।’

Exit mobile version