Biyani Times

अब डिग्री पर लगेगी स्टूडेंट की फोटो

नई दिल्ली। सभी केन्द्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों की डिग्रियों पर अब स्टूडेंट की फोटो और आधार नंबर भी नए सत्र 2018 से दर्ज करना अनिवार्य होगा। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालयों में डिग्री को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े को लेकर यूजीसी ने इस प्रस्ताव को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले अकादमिक सत्र तक विश्वविद्यालयों को इसे लेकर निर्देशित कर दिया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय डिग्रियों में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने के बाद  एचआरडी मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए सुझाव देने के लिए कहा था । इसी महिने यूजीसी ने मंत्रालय को डिग्री पर छात्रों की तस्वीर छापने और आधार नंबर देने का सुझाव दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर अंतिम घोषणा कर दी जाएगी। एक जानकारी के मुताबिक करीब 300 डिग्रियां अकेले मुंबई यूनिवर्सिटी में हर साल औसतन पकड़ी जाती है। डिग्री पर फोटो और आधार नंबर प्रिंट होने से ये फर्जीवाड़ा काफी हद कम हो पाएगा।

Exit mobile version