जोहानिसबर्ग, तीन वनडे मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया आज शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से अपना चौथा वनडे मैच खेलेगी। टीम इंडिया यह मैच जीतकर दक्षि अफ्रीका को सीरीज में करारी शिकस्त देना चाहेगी। आज होने वाला यह मैच स्तन कैंसर की जागरूकता के लिए पिंक ड्रेस में खेला जाएगा।
पिंक ड्रेस में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2018/02/a_2018020919215092_650x.jpg)