Biyani Times

गुलाबी नगर ने शुरू किया स्मार्ट सिटी का मोबाइल एप

जयपुर। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सुविधाओं और मॉनीटरिंग को लेकर राजधानी जयपुर ने दक्षिण एशिया के बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से बनाए गए स्मार्ट सिटी के पहले मोबाइल एप को लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल एप का नाम स्मार्ट जयपुर रखा गया है। जिससे यहां न सिर्फ स्मार्ट सुविधाएं एक नेटवर्क पर आ गई है,बल्कि जयपुर ने देश में स्मार्ट सिटी एप लॉन्च करने में भी बाजी मारी है। इस एप के जरिए घर बैठे 12 से ज्यादा काम हो सकेंगे। पार्किंग में वाहन की जगह बुक करने से लेकर लो-फ्लोर बस की स्थिति भी मोबाइल पर मिलेगी। कहां कितना प्रदूषण है, किस रूट पर वाहनों का दबाव है इसकी जानकारी भी एप के जरिए मोबाइल पर मिल सकेगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को इस ऐप का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम ने जेडीए में स्मार्ट सुविधाओं को एक जगह और नेटवर्क से कंट्रोल करने के लिए जेडीए में तैयार नेटवर्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान सिस्को के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन जॉन थॉमस चैम्बर्स और नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी मौजूद थे। वहीं इस शुभारंभ के साथ ही जयपुर एशिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां यह सुविधा शुरू की गई है।

Exit mobile version