Biyani Times

आयुर्वेद, यूनानी, योग और होम्योपैथी में कर सकेंगें पीएचडी

नई दिल्ली। देश के सभी विश्वविद्यालयों में आयुष विषयों जैसे आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, यूनानी व प्राकृतिक चिकित्सा में विद्यार्थी पीएचडी कर सकेंगे। आयुष मंत्रालय के पत्र के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के समस्त विश्वविद्यालयों को सर्कुलर जारी कर दिया है। यूजीसी सचिव जेएस संधू ने विश्वविद्यालयों के चांसलरों को कोर्स शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। गौरतलब है कि इन विषयों में पीएचडी होने से इलाज की उच्चस्तरीय तकनीक से मरीजों को फयदा मिलेगा। साथ ही परम्परागत पद्धति को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version