बजट सेशन का दूसरा फेज सोमवार से शुरू हो रहा है। उत्तराखंड में राजनीतिक संकट और देश में सूखे के हालात के कारण यह सेशन हंगामेदार होने के आसार है। रविवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों से सहयोग की अपील की।
संसद भवन एनेक्सी में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस और आरजेडी ने उत्तराखंड में प्रेसिडेंट रूल और सूखे के हालात पर चर्चा की मांग की। हंगामेदार सत्र की पॉसिबिलिटी को देखते हुए सरकार ने कहा है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि, लोकसभा स्पीकर का कहना है कि उत्तराखंड का मुद्दा कोर्ट में है, इसलिए इस पर 27 अप्रैल से पहले चर्चा पॉसिबल नहीं है।