Biyani Times

सीएम ने सूबे में किया अन्नपूर्णा योजना का एलान, जरूरतमंदों को 8 रूपए में मिलेगा खाना

जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आम नागरिकों को सस्ती और रियायती दरों पर पौष्टिक व स्वच्छ खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करने का एलान किया है। ये योजना शुरूआत में 12 शहरों में शुरू की जाएगी । जिसके तहत आम जन विशेषकर श्रमिक, रिक्शे-ऑटो वाले, कर्मचारी, विद्यार्थी और कामकाजी महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों को मात्र 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए प्रति प्लेट की दर से दोपहर और रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ये योजना राजधानी जयपुर सहित संभागीय मुख्यालयों पर शुरू की जाएगी । इन शहरों में सरकार की ओर से 80 गाड़ियों के जरिए 3 समय का भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

Exit mobile version