Biyani Times

(1.) ट्रेनों में ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा दोबारा शुरू की

ट्रेनों में ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा दोबारा शुरू की

ट्रेनों में ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा दोबारा शुरू की

अनुष्का शर्मा

कोरोना की महामारी के बाद शुरू करने की इजाजत दे दी

नई दिल्ली :  रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को ई कैटरिंग सेवा (e-catering services) दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है. इससे रेल यात्री ट्रेन में खाना मंगा सकेंगे. यह सेवा फिलहाल चुनिंदा स्टेशनों के लिए ही चालू होगी. आईआरसीटीसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. कोरोना की महामारी के बाद रेलवे ने पहले तो सभी तरह की ट्रेनों का परिचालन ही बंद कर दिया था, लेकिन लॉकडाउन के करीब दो माह बाद इसे ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ. हालांकि ई कैटरिंग सेवा को चालू नहीं किया गया था.

यात्रियों के लिए रेलवे ने दोबारा चालू की ट्रेन तक खाना पहुंचाने की सुविधा

Corona  संक्रमण काबू में आने के बाद में जून-जुलाई के महीने में इनका संचालन दोबारा शुरू किया गया. लेकिन रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव के साथ ट्रेनों को शुरू किया था. उन बदलावों में सबसे अहम बदलाव यह था कि अब ट्रेनों में यात्रियों को खाना नहीं सर्व किया जाएगा. अब रेलवे ने इस सुविधा को दोबारा चालू करने का फैसला लिया है और अब यात्री ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे

IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए खाना मंगाने की सुविधा दोबारा शुरू की

इस बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी की सुविधा यात्रियों के लिए दोबारा शुरू की जा रही है. ऐसे में यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यह सुविधा यात्रियों को 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी. यात्री चाहें तो 1323 पर कॉल करके भी खाना मंगा सकते हैं.

जानें कैसे करें खाना आर्डर

सबसे पहले IRCTC की आफिशियल वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in पर जाएं और अपना दस डिजिट का PNR नंबर डालें.

-आपको जो भी खाना हो उसे सेलेक्ट करें.

 

Exit mobile version