Biyani Times

एटीएम से अब एक बार में निकाल सकेंगे 24 हजार

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव और पांच राज्यों में चुनाव से पहले नोटबंदी के बाद आरबीआई ने एक बार फिर लोगों को राहत दी है। आरबीआई के नए आदेशों के मुताबिक बुधवार से एटीएम खाता धारक एक बार में 24 हजार रूपए तक निकाल पाएंगे। हालांकि बचत खातों में सप्ताह में 24 हजार रूपए निकालने की सीमा अभी जारी रहेगी। ऐसे में एटीएम से 24 हजार रूपए निकालने के बाद बचत खातों के उपभोक्ताओं को एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही आरबीआई ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को भी राहत दी है। करंट एकाउंट, क्रेडिट अकाउंट और ऑवर ड्राफ्ट अकाउंट से पैसे निकालने पर नोटबंदी के बाद से लागू सारी सीमाएं तुरंत प्रभाव से हटा दी है। इस आदेश से पहले इन खातों से हफ्ते में एक लाख रूपए तक ही निकाले जा सकते थे।

Exit mobile version