Biyani Times

अब देख सकेंगे अजन्मे बच्चे की 3डी तस्वीर

रियो डी जेनेरो। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने पहली बार गर्भ में बच्चे की वर्चुअल रियलिटी 3डी इमेज बनाने मे सफलता हासिल की है।माता के गर्भ मे पल रहे बच्चे को पहली बार देखना माता पिता के लिए रोमांचक पल होता है।अभी तक वे बच्चे को अल्ट्रासाउंड इमेज मे ही देख पाते थे,जो ज्यादा साफ नही दिखती थी।पर अब वे पहली बार इस तकनीक से अजन्मे बच्चे को देख,सुन और महसूस कर सकेंगे।विशेषज्ञों का कहना है कि इससे गर्भ मे पल रहे बच्चों की अच्छी तस्वीर के साथ डॉक्टर को भू्रण में किसी तरह की बीमारी का पता लगाने में भी आसानी रहेगी।

Exit mobile version