जयपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हाल ही में हाइकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के बीच राजीनामे से प्रदेशभर में 35,180 मुकदमों का निपटारा हुआ। इनमें से 21,100 मुकदमे अदालतों में लंबित चल रहे थे, जबकि बाकी के मुकदमे प्री लिटिगेशन स्तर पर थे। लोक अदालत में पक्षकारों को दो अरब रूपए से अधिक की राशि के अवार्ड भी दिलवाए।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामे से निपटे 35 हजार से ज्यादा मुकदमे
