Biyani Times

ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन तक पहुंची बियानी कॉलेज की रीना

जयपुर! बियानी गर्ल्स कॉलेज की रीना गुर्जर ने राजस्थान यूनिवर्सिटी चैस टीम में शामिल होकर भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में जीत का परचम लहराया ! गौरतलब है कि विजेता टीम ने  नेशनल के अंतिम चार में जगह बनाई ! नार्थ महाराष्ट्र साथ हुए वेस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी के खिताबी मुकाबले में विजेता टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की ! रीना चेन्नई में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में टीम के साथ हिस्सा लेगी ! रीना की इस सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन ड़ॉ.राजीव बियानी और एकेडमिक निदेशक डॉ. संजय बियानी ने शुभकामनायें दी और उसके उज्जवल भविष्य कामना की !

Exit mobile version