Biyani Times

जीवन बीमा प्रिमियम भरने की तिथि बढ़ाई

नई दिल्ली।  बीमा नियामक इरडा ने जीवन बीमा कंपनियों को अपने ग्राहकों को प्रिमियम भरने के समय में 30 दिन का अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए हैं। यह सुविधा उन बीमा धारकों को मिलेगी जिनकी प्रिमियम भरने की तारीख 8 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच थी। नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैश की कमी के चलते बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारें बनी हुई है। जिसकी वजह से लोगों के कई कामों में देरी हो रही है। साथ ही बैंकों से पुराने नोटों का काउंटर एक्सचेंज भी बंद हो गया है। ऐसे में लोगों को अपने लोन और प्रिमियम किस्त भरने में भी दिक्कतें आ रही थी इसी को देखते हुए जीवन बीमा काउंसिल ने लोगों को 30 दिन का अतिरिक्त समय (ग्रेस पिरियड) देने की मांग की थी ।

Exit mobile version