Biyani Times

विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती में होगी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की प्रस्तावित शिक्षक भर्ती में आवेदकों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह अपने आप में पहला और नया प्रयोग होगा। हाल ही में विश्वविद्यालय के सर्वोच्च निकाय सिंडीकेट ने इस पर मुहर लगा दी है। गौरतलब है कि राज्य के विश्वविद्यालयों की भर्तियों में सीधे साक्षात्कार से सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में ये पहल काफी हद तक इन आरोपों को रोक पाएगी । विश्वविद्यालय प्रारंभिक स्तर पर स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में परीक्षा आयोजित करेगा और इसके बाद यूजीसी के नियमानुसार साक्षात्कार लिए जाएंगे। 217 सहायक प्रोफेसर्स की भर्ती की प्रक्रिया तुरंत शुरू होनी है। सिंडीकेट ने तय किया है कि जिन विषयों के लिए भर्ती होगी उनमें आवेदन एक निश्चित संख्या से अधिक होने पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version