Biyani Times

केंद्रीय विद्यालयों में इस साल से ऑनलाइन होगी दाखिला प्रक्रिया भाषा की रिपोर्ट, पंकज विजय द्वारा संपादित , अंतिम अपडेट: February 15, 2017 11:50

नव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालयों में सभी दाखिले आगामी शैक्षाणिक सत्र से ऑनलाइन होंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट किया, ‘‘केवी में वर्ष 2017 से सभी छात्रों का दाखिला ऑनलाइन होने जा रहा है. ’’ मंत्रालय केंद्रीय विद्यालयों में सिलसिलेवार सुधार की योजना बना रहा है जिसमें शैक्षाणिक मानक को बढ़ाने के लिए अपने कर्मचारियों के वास्ते अनुकूल स्थानांतरण नीति तैयार करना है.
पता चला है कि मंत्रालय एक मानदंड तैयार करने पर भी विचार कर रहा है जिसके तहत कमजोर तबके के छात्रों को इन स्कूलों में दाखिले के लिए बड़ा मौका होगा. देश भर में करीब 1000 केंद्रीय विद्यालय हैं.

Exit mobile version