Biyani Times

कलाम की पहली पुण्यतिथि पर सहयोगी के संस्मरण का हुआ विमोचन

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर बुधवार को उनके एक सहयोगी द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की जिंदगी पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में वैसी कई कहानियों को शामिल किया गया है, जिसके बारे में लोगों को बहुत कम मालूम है और ऐसे फोटो को शामिल किया गया है जो पहले कभी नहीं देखे गए थे।

कलाम के साथ कई वर्षों तक काम करने वाले श्रीजन पाल सिंह द्वारा लिखी गई ‘व्हाट कैन आई गिव? लाइफ लेशंस फ्रॉम माई टीचर एपीजे अब्दुल कलाम’ का प्रकाशन पेंग्विन ने किया है।

Abdul-kalam1PTI

सिंह ने कलाम के दैनिक जीवन, यात्राओं, उपाख्यानों इत्यादि के बारे में जानकारी साझा करके लोगों को उनके व्यक्गित जीवन के बारे में जानने का अवसर दिया है। लेखक ने बताया कि इस संस्मरण में कई ऐसी कहानियां हैं, जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है और ऐसे फोटो हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए।

कलाम के साथ मिल कर कुछ पुस्तक लिखने वाले सिंह उनके जीवन के आखिरी दिन भी उनके साथ थे जब पिछले साल आइआइएम, शिलांग में व्याख्यान देते समय उनका निधन हो गया था।

Exit mobile version