एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से जेट परीक्षा 2020 में आवेदन से लेकर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है । 7 जून की जगह अब यह परीक्षाएं 2 और 5 अगस्त को होगी। जेट परीक्षा 2020 के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेट परीक्षा की प्री पीजी एवं पीएचडी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है ।
इन परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून है। विलम्ब शुल्क सहित अंतिम तिथि 10 जून और आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई है । जेट परीक्षा 2 अगस्त सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे और 5 अगस्त को प्रीपीजी एवं पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक प्रदेश के अलग-अलग जगह पर बनी सेंटर्स पर होगी । स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर बनाया गया है।