अजमेर, जेईई मेंस परीक्षा-2018 के प्रवेश पत्र मार्च में अपलोड किए जाएंगे। अभी सीबीएसई विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म की जांच कर रहा है, तकरीबन फरवरी अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि जेईई मेन्स की ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रेल तथा ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। इस बार देश भर में तकरीबन 11 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सीबीएसई ने विद्यार्थियों को नाम,परिजनों के नाम में स्पेलिंग, आधार नंबर सहित अन्य त्रुटियां सुधारने का समय दिया था, अब यह अवधि पूरी हो गई है।
मार्च में अपलोड होंगे जेईई मैंस के प्रवेश पत्र
