Biyani Times

जैरड कुशनर बने ट्रंप के मुख्य सलाहकार    

वाशिंगटन। जैरड कुशनर अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस में जल्द ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक बतौर राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार जैरड कुशनर दुनियां के सबसे ताकतवर मुल्क की घरेलू और विदेश नीतियों को तय करने में अहम रोल निभाएंगे। पैसे से प्रोपर्टी डवलपर कुशनर को ट्रंप का कैंपेन चलाने के अलावा कोई राजनीतिक अनुभव नहीं हैं। कुशनर अपने परिवार के साथ संयुक्त रूप से करीब 2 अरब डॉलर की प्रोपर्टी के मालिक हैं। गौरतलब है कि कुशनर डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी बेटी इवांका के पति हैं । इनके तीन बच्चे हैं। राष्ट्रपति पद के चुनावों में जैरड की बड़ी भूमिका मानी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैराड कुशनर भी अपने ससुर डोनाल्ड ट्रंप के अंदाज में सरकारी वेतन नहीं लेंगे। वहीं उनका स्वभाव अपने ससुर से उल्टा यानि बहुत शांत और शर्मिले किस्म का माना जाता है। वह कैमरे से दूर रहना पसंद करते हैं । जैरड कम कद काठी के मृदुभाषी व्यक्तित्व से ताल्लुक रखते हैं और अपनी उम्र से कम दिखते हैं।

Exit mobile version