साहित्य जगत का कुंभ कहे जाने वाले ‘जयपुर लिट्रेचर फे स्टिवलÓ में 2018 जनवरी में एक बार फि र से दुनिया भर के साहित्य, कला, समाज, राजनीति और सांस्क ृतिक जगत के जाने-माने और प्रभावशाली लोगों व इसके प्रतिनिधि हस्ताक्षरों का आना तय है। ‘जी जयपुर लिट्रेचर फे स्टिवलÓ के 11वें संस्करण का आयोजन 25 जनवरी से 29 जनवरी 2018 तक हर बार की तरह इस बार भी जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में होगा।
जयपुर लिट्रेचर फे स्टिवल 2018 में दिखेंगे साहित्य व कला के नए रंग
