जयपुर। इंट्रा स्टेट हवाई सेवा के तहत मंगलवार को जयपुर-जोधपुर और जयपुर-उदयपुर जुड़ गए। जोधपुर और उदयपुर के लिए फ़िलहाल दिन में एक बार फ्लाइट है। यात्री भार बढ़ने पर जोधपुर के लिए दिन में दो बार फ्लाइट का संचालन होगा। इस सेवा का मंगलवार को मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्टेट हैंगर से प्लेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। बीकानेर ,कोटा और जैसलमेर को जल्द इस विमान सेवा से जोड़ा जायेगा ।
जयपुर-जोधपुर-उदयपुर इंट्रा स्टेट हवाई सेवा शुरू
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2016/10/l_airplane-1461765119.jpg)