Biyani Times

प्रदेश में खुलेंगे 15 नए कर्मचारी बीमा कोर्ट

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में कर्मचारी बीमा कोर्ट खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें बूंदी,बाड़मेर,दौसा,धौलपुर ,डूंगरपुर,हनुमानगढ़, जैसलमेर,झालावाड़, झुंझुनू नागौर, राजसमंद,सवाईमाधोपुर,सीकर,श्रीगंगानगर और टोंक शामिल है। इन न्यायालयों में सम्बंधित जिलो के सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट को ही नियुक्ति दी जाएगी। फ़िलहाल प्रदेश में 13 जिलो में ही कर्मचारी बीमा कोर्ट काम कर रहे हैं।

Exit mobile version