Biyani Times

भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने जीता गोल्ड मैडल

आइशा खान

 

आईएसएसफ शूटिंग विश्व कप 2023 में भारतीय निशाने बाज़ों का धमाल जारी है। जहां मिश्रित टीम इवेंट में भारत ने सभी पदक अपने नाम कर लिए थे। वहीं मंगलवार को चैम्पियनशिप मे रुद्राक्ष पाटिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गत विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल ने मंगलवार को यहां आईएसएसफ निशाने बाजी विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का सवर्ण पदक जीतकर भारत का दबदबा बनाए रखा। भारत अब प्रतियोगिता में जर्मनि के मैक्समिलियन उलबरीच को 16 – 8 से हराया। रुद्रांक्ष रैंकिंग दौर में भी 262. 0 अंक के साथ शिश्र पर रहे थे जबकि उलबरीच ने 260.6 अंक जुटाए थे।

 भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने जीता गोल्ड मैडल

इससे पहले रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन दौर में 629. 3 अंक के साथ सत्वों स्थान पर रहते हुए रैंकिंग दौर में जगह बनाई थी। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल सपर्धा में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय निशानेबाज़ दिव्यांश सिंह पंवार और ह्रदय हजारिका रैंकिंग दौर में शीर्ष दो निशानेबाज़ों का फैसला होता है। पहली सीरीज के बाद इज़राइल के अनुभवी निशानेबाज़ सर्गेई रिक्टर शीर्ष पर थे जबकि रुद्राक्ष उनसे 1.2 अंक पीछे थे।

Exit mobile version