जुनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 साल के अंतराल के बाद स्पेन को 2-1 से हराकर विश्व कप पुरूष जुनियर हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 57 वें मिनट में भारत को मिले पेनेल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते सिमरनजीत ने भारतीय टीम को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद भारत ने स्पेन की रक्षा पंक्ति को लगातार हमलों से दबाव में ला दिया। इन हमलों का भारत को 66 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में फायदा मिला और हरमनप्रीत ने विजयी गोल दागने में कोई गलती नहीं की। जिसकी बदौलत भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
स्पेन को 2-1 से हरा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2016/12/indian-hockey-team-ndtv_240x180_41477409017.jpg)