गांधीनगर। गुजरात में लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 दिसम्बर को हुआ। विजय रूपाणी ने दूसरी बार सीएम और नितिन पटेल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पटेल-पाटीदार कम्यूनिटी से 8 मंत्री बनाए गए। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11ः30 बजे आयोजित किया गया था। किसी राज्य की शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहे। प्रोग्राम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोड शो भी किया। पार्टी प्रेसीडेट अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और 4 हजार वीवीआईपी मौजूद रहे।
गुजरात के सीएम बने रूपाणी
