Biyani Times

गुगल का नया एप,फोन ऑफ होने पर भी बताएगा लोकेशन

जयपुर। गुगल के एंड्रोयड यूजर्स के लिए लॉन्च की गई नई एप “ट्रस्टेड कॉन्टेक्सट्” के जरिए अब आप अपने करीबियों को किसी मुसीबत के समय ये बता सकेंगे की आप सुरक्षित हैं या नहीं । यह एप यूजर्स की लोकेशन को पहले से एड किए ट्रस्टेड यूजर्स को भेज देगा। इसका इंटरफेस काफी आसान हैं। प्ले स्टोर पर लिखा गया है कि यह एक पर्सनल सेफ्टी एप है जो आपके और आपके प्रियजनों के बीच सीधा संपर्क बनाता है। इस सेफ्टी एप में आप अपने करीबी परिजनों या दोस्तों को ट्रस्टेड कॉन्टेक्सट् में एड कर सकते हैं। फिर भी लोग इमरजेंसी के वक्त आपकी लोकेशन का पता लगाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। जब को कॉनटेक्ट आपको लोकेशन रिक्वेस्ट भेजेगा तो आपको ये फोन कॉल के रूप में मिलेगा। अगर आपको कोई हेल्प नहीं चाहिए तो इसे एक्सेप्ट ना करें । अगर आप मदद चाहतें है या किसी मुसीबत में हैं तो एक्सेप्ट कर के अपनी लोकेशन शेयर कर दें। अगर आप पांच मिनिट तक कोई जवाब नहीं देते तो लोकेशन अपने आप ट्रस्टेड कॉन्टेक्सट को चली जाएगी। जब आप ऑफलाइन हो या फोन की बेटरी खत्म हो गई हो तब भी ये एप काम करेगी ।

 

Exit mobile version