Biyani Times

चुनाव आयोग ने अखिलेश को सौंपी साइकिल और सपा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उस वक्त झटका लगा जब चुनाव आयोग ने उनके बेटे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले धड़े को असली समाजवादी पार्टी मान लिया । वहीं सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल भी अखिलेश गुट के पास रहेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले के साथ ही 25 साल पुरानी समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह के हाथ से निकल गई। गौरतलब है कि पहली जनवरी को सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम को मार्गदर्शक घोषित किया था । सोमवार को फैसला आने से पहले ही अखिलेश यादव वाले धड़े ने सपा कार्यालय में मुलायम के नाम के नीचे अखिलेश यादव,राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेम प्लेट लगा दी थी। चुनाव आयोग के आदेश पर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अलावा दो अन्य अन्य चुनाव आयुक्तों के भी साइन हैं । यह फैसला चुनाव चिन्ह(आरक्षण और आवंटन) आदेश,1968 के तहत लिया गया। वहीं मुलायम ने इस फैसले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई और कहा कि अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है।  वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है।

 

Exit mobile version