Biyani Times

मेट्रो स्टेशन पर विदेशी कलाकारों ने बनायीं पेंटिंग, दिया स्वच्छता का सन्देश

जयपुर मेट्रो जहाँ एक और जयपुर वासियों के आवागमन को सुलभ बना रही है वहीँ दूसरी और यहाँ से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. और स्वच्छता की प्रेरणा देने का काम किया है विदेशी पर्यटकों ने. गुलाबी नगरी में हर साल लाखों की संख्या में देशी- विदेशी पर्यटक आते है जो अपने तरीके से गुअल्बी नगरी पर अपनी छाप छोड़कर जाते है और यहाँ से अपने साथ बहुत सी यादें भी ले जाते है. पेंटिंग एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से लोगों को आकर्षक तरीके से सन्देश दिया जाता है और ये लोगों के दिल में घर भी कर जाते है. ऐसा ही सन्देश दिया है यूएस, इंलैंड और बेंगलुरु से आये पर्यटकों ने. इन पर्यटकों ने वाटर कन्जर्वेशन, मेरी आईडी मेरी पहचान, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ जयपुर जैसे विषयों पर अपनी कलाकारी दिखाई है. जयपुर घुमने आये इन देशों के पर्यटकों ने अपनी स्वेच्छा से मेट्रो अथोरिटी से परमिशन लेकर ये पेंटिंग बनायीं है. भारतीय परंपरा से सजी-धजी ये पेंटिंग्स जयपुर मेट्रो से सफ़र करने वाले लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है. ये पेंटिंग मेट्रो के न्यू आतिश मार्किट, विवेक विहार, श्याम नगर और राम नगर मेट्रो स्टेशन पर बनायीं गयी है. यूएस और इंग्लैंड के कलाकारों ने मगरमच्छ के माध्यम से पानी बचाने का सन्देश दिया है. राजस्थान की पहचान हमेशा से मरू प्रदेश के रूप में की जाती रही है और पानी को बचाना हमारी पहली ज़िम्मेदारी है. इस पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण के चक्र को भी बताया गया है जिसमे बताया गया है की अगर नदी और तालाबों में पानी ख़त्म हो जायेगा तो इनमे रहने वाले जीव जंतु बाहर आ जायेंगे को मानव जाती के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इन दिनों पुरे देश में स्वच्छता की एक लहर सी आ गयी है राजनेता से लेकर आम आदमी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहा है. ऐसे में इन विदेशी पर्यटकों द्वारा बनाई गयी ये पेंटिंग्स लोगों को और अधिक प्रोत्साहित करेंगी.

Exit mobile version