मुंबई। अब लोग रेल के किराए से भी कम में हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे। एयर इंडिया ने राजधानी एक्सप्रेस को किराए में टक्कर देने के लिए खास ऑफर का ऐलान किया है। ये ऑफर उन सभी रूट्स पर दिए जाएंगे जहां राजधानी चलती है। एयर इंडिया ने तीन महिनों तक राजधानी के किराए से भी कम किराया रखने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने इन सस्ते टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू करने का फैसला किया है और 30 अप्रेल तक चलेगी। लोग इन टिकटों पर 26 जनवरी से लेकर 30 अप्रेल तक ट्रेवल कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत मुंबई –दिल्ली का एक तरफा टिकिट 2401 रूपए होगा। पिछले साल भी एयर इंडिया ने किराए को लेकर इसी तरह का ऑफर चलाया था।
कम होगा फ्लाइट का किराया
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2016/11/heroimage-e1480324904589.png)