नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फ ेसबुक भारत के गांवों और दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट देने में अपना सौर ऊर्जा चलित विमान एक्क्लिा तैनात करेगा। फे सबुक में कनेक्टिविटी पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर रॉबर्ट पेपर का कहना है कि हमारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड सुविधा देने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के साथ एक्सप्रेस वाई-फ ाई प्रोजेक्ट पहले ही शुरू कर चुकी है। एक्क्लिा फइबर रहित जगहों पर फ ाइबर जैसी इंटरनेट स्पीड देता है, इसलिए सभी इसमें इतनी रूचि दिखा रहे हैं।