अजमेर। रेलवे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता की गई है। वहीं आधार कार्ड नंबरों के बिना अब अभ्यर्थी रेलवे की नौकरी का फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में रेलवे में निकलने वाली भर्ती अधिसुचना के साथ यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। हालांकि मौजुदा भर्ती प्रक्रिया के लिए फिलहाल आधार नंबर की अनिवार्यता लागू नहीं होगी। गौरतलब है कि हर साल रेलवे में हजारों पदों पर भर्तियां होती है जिनमें लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं । नए नियमों के मुताबिक रेलवे में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना आधार नंबर देना भी जरूरी होगा। वहीं वर्तमान में रेलवे में 18,252 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसके प्रथम चरण की परीक्षा का परीणाम भी जारी कर दिया गया है। 17 जनवरी से इसके लिए दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जानी है । इस परीक्षा में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं होगी।