जयपुर। पेट्रोल –डीजल के बाद एलपीजी उपभोक्ताओं को भी ऑनलाइन भूगतान करने पर अब सरकार की ओर से पांच रूपए की छूट मिलेगी। केन्द्र के निर्देशानुसार तेल कंपनियों ने सिलेण्डर का ई पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति बुकिंग पर 5 रूपए की छूट देना शुरू किया है। नई व्यवस्था में जो भी उपभोक्ता कंपनियों के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान करेगा, उसका पांच रूपए कम का मेमो बनेगा। तथा वहीं भुगतान उससे लिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनियों ने एजेंसियों को भी कैश लैस बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है इसके लिए एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां स्वेप मशीन और अन्य ई पेमेंट की व्यवस्था लागू करें।
ई पेमेंट से करने पर मिलेगी प्रति सिलेण्डर 5 रूपए की छूट
![](https://biyanitimes.com/wp-content/uploads/2016/12/download.jpg)