Biyani Times

सपनों का भारत बनाने को PM मोदी ने जनता से मांगे 50 दिन, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान जारी रखने का दिया भरोसा

पणजी/बेलगावी/पुणे : आक्रामकता के साथ भावुकता जाहिर करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों की बंदी के मुद्दे पर आज विपक्ष को आड़े हाथ लिया और वादा किया कि भविष्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ और कदम उठाए जाएंगे, भले ही मुझे जिंदा जला दिया जाए।’

लोगों को धैर्य रखने की सलाह देते हुए
प्रधान मंत्री ने कहा, ‘यदि आपको मेरी मंशा या मेरी कार्रवाई में कुछ भी गलत लगे तो मुझे सरेआम लटका दीजिए। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको आपके सपनों का भारत बनाने दूंगा। यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो मुझे भी दर्द होता है। मैं उनकी समस्या समझता हूं लेकिन यह सिर्फ 50 दिनों के लिए है और 50 दिनों बाद हम इस सफाई में कामयाब हो जाएंगे।’

विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े घोटालों में शामिल लोग अब 4000 रूपए के नोट बदलवाने के लिए कतार में खड़े हैं। पणजी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कभी भावुक तो कभी आक्रामक अंदाज में पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने सोचा कि यदि वे मेरे बाल खींचेंगे तो मैं रूक जाऊंगा और कुछ नहीं करूंगा। मैं ये चीजें करना बंद नहीं करूंगा, भले ही आप मुझे जिंदा जला दें।’

Exit mobile version